ABP News TV | मशहूर अभिनेता मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड की बड़ी हस्तियाँ पहुंच रही हैं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रमेश रंडन और प्रेम चोपड़ा सहित कई सेलेब्स मौजूद हैं। 87 वर्षीय मनोज कुमार का शुक्रवार को कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्मों के लिए जाना जाता था और 'भारत कुमार' के नाम से भी जाने जाते थे। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।